पारस गोयल/मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मेरठ के रोहटा ब्लॉक के पास ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने की टक्कर के बाद तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. युवक आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे. वहीं ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई. हादसा रोहटा थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह लगभग 7 बजे हुआ है. इस हादसे को जिसने भी देखा वो भयभीत हो गया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार घटना रोहटा थाना इलाके की है. घटना में मेरठ से बड़ौत की तरफ जा रहे तीन बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा सड़क पार कर रहे युवकों को बचाने के चक्कर में हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
अपडेट के लिए बने रहिए
झांसी बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बने मकान दुकान में घुसा, दुकान हुई क्षतिग्रस्त ट्रक चालक, क्लीनर समेत 3 लोग घायल
झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में हाईवे की सर्विस रोड किनारे बने दुकान और मकान में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया. इस ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहा एक राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ट्रक क्लीनर और चालक ट्रक के अंदर फस गए. दुकान से ट्रक टकराने की आवाज सुनकर मकान मालिक बिरजू बाहर निकल कर आया और चिल्लाने लगा. शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां पर उनका इलाज चल रहा है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मकान मालिक बिरजू ने बताया कि चालक ट्रक को नशे में चल रहा था और ट्रक की टक्कर से उसका मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. दुकान में रखा सामान टूट गया जिससे काफी नुकसान हुआ है.