Bulandshahr Hindi News/मोहित गोमत: बुलंदशहर के गुलावठी थाना के मालखाने में भीषण आग लग गई, जिससे थाने में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, मालखाने में अवैध रूप से जब्त की गई पटाखों की बड़ी खेप रखी गई थी, जो आग की चपेट में आ गई.
आग लगने के बाद लगातार तेज धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि ये धमाके पटाखों में आग लगने की वजह से हुए. इस दौरान अनेक मुकदमों से संबंधित माल-मुकदमा, दस्तावेज और संपत्तियां भी जलकर खाक हो गईं.
खबर अपडेट की जा रही है...