trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02110832
Home >>मेरठ

Meerut news: दारोगा की बेटी को भगा ले गया शादीशुदा सिपाही! मेरठ में सामने आई अनोखी लवस्टोरी

Meerut news: मेरठ में एक दरोगा की शादीशुदा बेटी को एक कांस्टेबल बहला फुसलाकर भगा ले गया है. मामले को एसएसपी ने संज्ञान में लिया है. और जांच के निर्देश दिए गए है.  

Advertisement
Meerut news
Meerut news
Sumit Tiwari |Updated: Feb 14, 2024, 08:36 PM IST
Share

Meerut news: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां पर एक दरोगा की शादीशुदा बेटी को एक कांस्टेबल बहलाफुसलाकर भगा ले गया है. पत्नी की बरामदगी के लिए उसके पति ने SSP से गुहार लगाई है. पति की गुहार पर एसएसपी ने इस मामले की जांच करने के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया है. कांस्टेबल युवकी को उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. 

युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जानी थाने में तैनात सिपाही की 7 महीने पहले किसी शादी में उसकी बीवी से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग होने लगी. फेसबुक पर इन दोनों के बीच काफी दिन तक बातचीत होती रही. फिर अचानक 8 दिसंबर 2022 को उनकी पत्नी घर से गायब हो गई. उसने पत्र में लिखा की शक है कि कांस्टेबल उनकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है. 

बता दें कि कांस्टेबल पहले से ही शादीशुदा है. पुलिसवाले का 9 साल का एक बेटा भी है. जानी पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है. युवक के पत्र पर लिखी ये सभी बातें पढ़कर  एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच का आश्वासन दिया. अलीगढ़ थाना क्षेत्र के सासनी गेट के रहने वाले सौरभ सिंह कोचिंग सेंटर चलाते हैं. उनके पिता पुलिस में दरोगा पद से रिटायर्ड हैं. 26 अप्रैल साल 2021 में उनकी शादी बरेली में तैनात दरोगा की बेटी के साथ हुई थी. 

यह भी पढ़े-   नोएडा में तालिबानी तरीके से युवक की हत्या, पहले चाकू से गोदा फिर दूर तक बाइक में बांधकर घसीटा
 

Read More
{}{}