trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02789792
Home >>मेरठ

80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाली इंस्पेक्टर नरगिस पर कसा शिकंजा, पति गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई

Meerut News: मेरठ की रहने वाली और यूपी पुलिस में महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान एक बार फिर विवादों में हैं. आय से अधिक संपत्ति को लेकर नरगिस और उनके पति पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं नरगिस के पति सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

Advertisement
80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाने वाली इंस्पेक्टर नरगिस पर कसा शिकंजा, पति गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई
Zee Media Bureau|Updated: Jun 07, 2025, 08:55 PM IST
Share

पारस गोयल/मेरठ: यूपी पुलिस की महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके कारोबारी पति सुरेश कुमार यादव उर्फ शेखर पर 80 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति रखने का बड़ा मामला सामने आया है. मेरठ के मेडिकल थाने में दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 3 जून को केस दर्ज किया गया है.यह मुकदमा भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया. वहीं नरगिस के पति सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

नरगिस खान की संपत्ति की सूची वायरल
महिला इंस्पेक्टर की नरगिस खान की कथित संपत्ति की एक सूची भी वायरल हो रहा है हालांकि उसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. वायरल सूची मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, देहरादून और गजरौला में करोड़ों की संपत्तियों का जिक्र है. यह संपत्ति नरगिस और उनके पति के नाम पर दर्ज बताई जा रही है. 

वायरल सूची में नरगिस के पति के नाम पर दो पेट्रोल पंप, घर में तीन करोड़ रुपये की लग्जरी कारें, तीन करोड़ रुपये के तीन पेट्रोल-डीजल टैंकर और सात मोबाइल टैंकर होने का दावा किया गया है.

करोड़ों की कोठियां, दुकानें और प्लॉट
इंस्पेक्टर नरगिस की  संपत्तियों में देहरादून में दो फ्लैट, मेरठ में पांच करोड़ रुपये की 640 गज की कोठी, लोहिया नगर में 50 लाख रुपये का प्लॉट, रक्षापुरम में एक करोड़ रुपये का मकान, गढ़ रोड पर बार, रेस्टोरेंट और आठ दुकानें, लालकुर्ती में आठ दुकानें, सूर्यनगर में पांच दुकानें और गजरौला में दस करोड़ रुपये का प्लॉट शामिल बताया जा रहा है. 

कौन हैं इंस्पेक्टर नरगिस खान 
नरगिस खान यूपी पुलिस 1990 बैच की दारोगा हैं जो ज्वाइनिंग के कुछ बरसों बाद से ही लगातार विवादों में रही हैं. वर्तमान में नरगिस खान बरेली के विशेष अनुसंधान विभाग सहकारिता प्रकोष्ठ में तैनात हैं. साल  1999 में मेरठ महिला थाने की प्रभारी बनने के बाद उन्होंने महंगी गाड़ियों की खरीद से खूब ध्यान खींचा था. उस वक्त के एसएसपी एमए गणपति ने जांच बैठा दी थी और उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद नरगिस की नजदीकियां सुरेश कुमार यादव से बढ़ीं, जिन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. दोनों 2021 में भी एक बार फिर करोड़ों के गबन के मामले में लखनऊ से गिरफ्तार हो चुके हैं.

नरगिस खान के पति सुरेश यादव काफी रसूखदार बताए जाते हैं सपा सरकार के दौर में उनकी तूती बोलती थी. पार्टी के दिग्गज नेताओं के घर उनका आना जाना था. फिलहाल वो मेरठ में गढ़ रोड पर एक बार चलाते हैं. 

नरगिस खान का करियर सुर्खियों में रहा
जांच में सामने आया है कि उनके और उनके पति के पास मौजूद संपत्तियां घोषित आय के स्रोतों से मेल नहीं खातीं. टीम उनके सभी चल-अचल संपत्तियों, बैंक खातों और वित्तीय लेन-देन की बारीकी से जांच कर रही है.सूत्रों की मानें तो यह केस अब एंटी करप्शन यूनिट या सतर्कता विभाग को सौंपा जा सकता है.

अब एक बार फिर नरगिस खान और उनके पति भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिर गए हैं, और यह मामला पुलिस महकमे की साख पर भी बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है. 

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: तुझे छोडूंगी नहीं... पत्नी ने प्रेमिका को जमकर पीटा, किराये के मकान में दो महीने से प्रेमिका संग रह रहा था पति

 

Read More
{}{}