trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02850766
Home >>मेरठ

NCR में घर खरीदने का सपना और हुआ महंगा, यूपी के इस शहर में 8 साल बाद सर्किल रेट बढ़े, ये रहीं नई दरें

Hapur News: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में पहले ही जमीन के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में अब गाजियाबाद से घंटे भर की दूरी पर हापुड़ में भी घर का सपना महंगा हो गया है. 

Advertisement
NCR में घर खरीदने का सपना और हुआ महंगा, यूपी के इस शहर में 8 साल बाद सर्किल रेट बढ़े, ये रहीं नई दरें
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 03:18 PM IST
Share

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार से नई सर्किल दरें लागू हो गई हैं. बीते आठ वर्षों से स्थिर सर्किल रेट में अब बदलाव करते हुए प्रशासन ने पांच से दस प्रतिशत तक की वृद्धि की है. एआईजी स्टांप सुनील सिंह के अनुसार, जिले की तीनों तहसीलों—हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर—में भिन्न-भिन्न दरें तय की गई हैं. 

गढ़मुक्तेश्वर में बढ़ोतरी सीमित रखी गई है, क्योंकि पड़ोसी जिलों बुलंदशहर और अमरोहा की दरें अपेक्षाकृत कम हैं. ब्रजघाट की सर्किल दर 8400 से बढ़ाकर 8800, आलमगीरपुर और अल्लाबख्शपुर की दरें 6300 से 6600, बक्सर में 5000 से 5200 और बागड़पुर में 7600 से 8000 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं.

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से अच्छी खबर
इधर, जिन लोगों का सपना है कि नोएडा या गाजियाबाद जैसे महंगे शहरों के पास सस्ती दरों में अपना घर हो, उनके लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) शानदार मौका लेकर आया है. 25 जुलाई को मेरठ में कमिश्नर की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में दो नई आवासीय योजनाओं—हरिपुर और गंगाधाम—को मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है.

हरिपुर आवासीय योजना में फंसा पेंच दूर हुआ 
हरिपुर योजना में किसानों ने जमीन अधिग्रहण के लिए बड़ी संख्या में सहमति दे दी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है. वहीं, लंबे समय से विवादों में फंसी गंगाधाम योजना को भी अब नई जान मिल गई है. न्यायालय में किसानों के केस खारिज होने के बाद वे मुआवजा लेने को तैयार हैं.

सिंभावली में भी आ रही नई आवासीय योजना
इसके अलावा सिंभावली क्षेत्र में भी एक नई योजना की तैयारी है. 25 जुलाई को होने वाली बैठक में इसका भी खाका पेश किया जाएगा.  प्राधिकरण सिंभावली आवासीय योजना के लिए विशेष इंजीनियरिंग और प्लानिंग टीम तैयार कर रहा है. हालांकि स्टाफ की कमी अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: NCR में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, शुरू हो रहीं दो आवासीय योजना, गाजियाबाद से बस कुछ ही किलोमीटर हैं दूर

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

 

Read More
{}{}