Meerut News: देश का पहला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) अब इतिहास रचने जा रहा है. मेरठ के भूदबराल (मेरठ साउथ) स्टेशन से शताब्दीनगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. खास बात यह है कि इसी ट्रैक पर अब मेरठ मेट्रो भी दौड़ेगी. यह देश में पहली बार होगा जब एक ही ट्रैक पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन और मेट्रो एक साथ चलेंगी।
पीएम मोदी या सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी
राज्य और केंद्र सरकार की ओर से लगातार मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इस ऐतिहासिक सफर की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंच सकते हैं.
पहले चरण में मेरठ मेट्रो के 6 स्टेशन
मेरठ मेट्रो की कुल लंबाई 23 किमी होगी और इसमें 13 स्टेशन बनाए गए हैं. पहले चरण में 6 स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी. इससे पहले जरूरी सीएमआरएस (सुरक्षा आयुक्त मेट्रो रेलवे) की जांच अगले 1-2 हफ्तों में पूरी हो सकती है. जांच के दौरान आपातकालीन सेवाएं, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा होती है. जांच पूरी होने के बाद ही संचालन की अनुमति और उद्घाटन की तारीख तय होगी.
मोदीपुरम तक हो रहा नमो भारत ट्रेन का ट्रायल
इस बीच, नमो भारत ट्रेन का ट्रायल शताब्दीनगर तक पूरा हो चुका है, जबकि मेट्रो का ट्रायल मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) तक किया जा रहा है. अब दोनों ट्रेनों का ट्रायल मोदीपुरम तक बढ़ाया जा रहा है और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गौरतलब है कि 82 किमी लंबी इस परियोजना को जून 2025 तक पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य है. ट्रायल सफल रहने पर अगले ढाई-तीन महीनों में मोदीपुरम तक यात्रियों के लिए संचालन शुरू हो सकता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !