trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777419
Home >>मेरठ

Hapur Encounter: लॉरेंस विश्नोई का शार्प शूटर नवीन कुमार एनकाउंटर में ढेर, मकोका के केस में था फरार, कई मामलों में वांटेड

Hapur Encounter: देश के सबसे खतरनाक आपराधिक गैंग में गिने जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग को एक बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हाई-प्रोफाइल एनकाउंटर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कुख्यात शार्प शूटर मारा गया.   

Advertisement
hapur Encounter
hapur Encounter
Preeti Chauhan|Updated: May 29, 2025, 08:40 AM IST
Share

हापुड़/अभिषेक माथुर: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है. यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हुई मुठभेड़ में गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को मार गिराया है.  नवीन, हत्या और मकोका जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी था.  नवीन पर एक लाख रुपये का इनाम था. नवीन लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हाशिम बाबा गैंग का मुख्य शूटर था. उस पर मकोका के 2 मामले दर्ज हैं.

किसी बड़ी वारदात की फिराक में था नवीन कुमार
यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और शार्प शूटर नवीन कुमार का पीछा करती हुई हापुड़ पहुंच गई. यहां एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नवीन कुमार हापुड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके चलते एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बाइक पर सवार नवीन और उसके साथी को नगर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार में स्थित जंगल में घेर लिया. यहां नवीन ने एसटीएफ को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में एक गोली एसटीएफ के सिपाही अंकुर के लगी, जबकि दूसरी गोली दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह के लगी. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एसटीएफ की गोली लगने से नवीन कुमार घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. गोली लगने से घायल नवीन कुमार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था नवीन
एएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि मृतक नवीन कुमार पुत्र सेवाराम निवासी लोनी, गाजियाबाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और शार्प शूटर होने के चलते नजदीकी गैंग मेम्बर हाशिम बाबा के साथ अपराध कारित करता था. नवीन थाना फर्श बाजार दिल्ली में हत्या और मकोका के केस में वांछित था. उस पर दिल्ली और यूपी में हत्या के 4, अपहरण के 2, मकोका के 2 और गैंगस्टर के अलावा हत्या का प्रयास, डकैती और सहित करीब 20 मुकद्दमे दर्ज हैं. दिल्ली के दो केसों में नवीन को सजा भी हो चुकी है. उधर, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एसटीएफ के जवान अंकुर और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दारोगा बिजेन्द्र सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी एसटीएफ ने बताया कि नवीन कुमार के पास से टीम को एक पिस्टल और एक बाइक भी बरामद हुई है. फरार अभियुक्त की तलाश में एसटीएफ और पुलिस के द्वारा कॉबिंग की जा रही है.

Hapur Encounter: हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा ढेर, यूपी STF और दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
 

 

Read More
{}{}