Meerut News: मेरठ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन पर अचानक लिफ्ट खराब हो गई. खराब लिफ्ट में 11 लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से उन्हें बाहर निकाला. कई लोगों को तो घबराहट और दम घुटने से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
क्या है ये पूरा मामला?
यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है. जो लोग लिफ्ट में फंसे थे, उनमें महिलाएं और बच्चे भी थे. इस पूरी घटना के बाद स्टेशन पर दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि करीब 11 यात्री प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए लिफ्ट में चले गए. तभी अचानक लिफ्ट बीच में फंस गई. इसके बाद घबड़ाकर लोगों ने अपने परिजनों को फोन करके सूचना दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
लिफ्ट में अटकी लोगों की सांसे
फंसे हुए एक शख्स का कहना है कि 15-20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद उनकी बहन ने मोबाइल पर उन्हें सूचना दी थी. वह दौड़कर स्टेशन पर पहुंचे. ऐसे ही लिफ्ट में फंसे अन्य लोगों ने भी अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई और हंगामा हो गया. जब इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मिली तो लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में SOG-2 की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध हुक्काबार और लॉटरी अड्डे पर रेड, कई गिरफ्तार