trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02815947
Home >>मेरठ

मैं मां बनने वाली हूं... शादी के डेढ़ माह बाद दुल्हन ने ननद से कही ये बात, अल्ट्रासाउंड देख उड़े ससुराल वालों के होश!

Meerut  News: मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामाला सामने आया है. जहां पर शादी से महत डेढ़ माह बाद दुल्हन ने अपने  ननद से फोन पर कहा कि मैं मां बनने वाली हूं.  इसके बाद जब ससुराल वालों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो रिपोर्ट देखा तो उसने होश उड गया.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jun 25, 2025, 05:37 PM IST
Share

Meerut  News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है, जिसमें एक नवविवाहित युवक ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा साजिश रचने, धोखा देने और झूठे मुकदमे में फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है. यह मामला सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि उस भरोसे का भी कत्ल है, जिस पर हर रिश्ता टिकता है. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला सरधना की बताई जा रही है. जहां पर एक युवक की  6 मार्च 2025 को हापुड़  की रहने वाली युवती से सात फेरे लिए थे. नई-नई शादी की खुशियों में डूबा युवक तब हैरान रह गया जब पहली ही रात पत्नी ने उसे दूध में नींद की गोली मिलाकर पिला दी. होश आने पर जब उसने पत्नी से सच्चाई जाननी चाही, तो जो राज खुला उसने उसकी दुनिया ही बदल दी. 

पति को मोबाइल से उनकी आपत्तिजनक चैट्स और वीडियो भी मिले. जब युवक ने यह सब अपनी पत्नी के मायके वालों को बताया, तो पंचायत बुलाई गई. लेकिन समाधान की बजाय नया तूफान खड़ा हो गया. पत्नी गहने और कपड़े लेकर अपने मायके चली गई.

ये बच्चा प्रेमी का है
शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन ने  अपने पति के  बहन को कॉल कर बताया कि वह गर्भवती है. जब उसे महिला चिकित्सक को दिखाया गया और अल्ट्रासाउंड कराया गया, तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पत्नी तीन माह की गर्भवती है, जबकि शादी को उस समय केवल डेढ़ माह ही हुआ था. पूछताछ में पत्नी ने खुद माना कि यह बच्चा उसके प्रेमी का है. इसके बाद तीन दिन पहले  पत्नी अपने मायके वालों के साथ युवक के घर पहुंची. मारपीट, गाली-गलौज और धमकियों की बौछार हो गई. इस दौरान पति ने ये भी आरोप लगया कि उसकी पत्नी ने  गर्भपात करा लिया है.  

न्याय की लगाई गुहार
अब डरा-सहमा युवक एसएसपी  से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रहा है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी और मायके वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रही है.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या इस युवक को अब न्याय मिल पाएगा? 

और पढे़ं: 

 

अगर मुझे चाहते हो तो उसे छोड़ दो... सुनते-सुनते हैवान बन गया शादीशुदा प्रेमी, मोबाइल ने खोला राज तो बिखर गए कई परिवार!

तुम्हारी दीदी थोड़ी सी जल गई हैं...ससुराल वालों ने फोन पर कही ये बात, परिजन देखने पहुंचे तो चीख पुकार से दहल उठा अस्पताल! 

 

Read More
{}{}