Meerut Festival: आज से मेरठ महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है, जो पांच दिन तक चलेगा. इस भव्य आयोजन का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा. विक्टोरिया पार्क में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी, गायक शंकर महादेवन, कवि कुमार विश्वास, गायिका हर्षदीप कौर, नीति मोहन और कई अन्य लोकप्रिय कलाकार अलग-अलग दिनों में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्पाद और कला की झलक देखने को मिलेगी. मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के अनुसार, इस आयोजन से मेरठ देश और दुनिया में एक ब्रांड के रूप में उभरेगा. महोत्सव में प्रदेश भर से स्टॉल लगाए जाएंगे और रंगारंग कार्यक्रम होंगे. प्रशासन ने इस महोत्सव को एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा है,
इस आयोजन में 10,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और स्टार्टअप, कृषि, महिलाओं के कल्याण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे. साथ ही, छात्रों के लिए वर्कशॉप्स का आयोजन भी किया जाएगा.
मेरठ का इतिहास
मेरठ का नाम "माया राष्ट्र" से लिया गया है, जो राक्षसों के निर्माता माया से जुड़ा है. महाभारत काल में हस्तिनापुर, जो मेरठ जिले में स्थित है, कौरवों की राजधानी थी. मध्यकाल में दिल्ली के निकट होने के कारण मेरठ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण रहा. यह शहर कुतुब-उद-दीन ऐबक और तैमूर के हमलों का प्रतिरोध करते हुए प्रसिद्ध हुआ. 1857 में, मेरठ ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ़ भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत की. यह संघर्ष पूरे देश में फैल गया और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का आधार बना.
इसे भी पढे़ं: Meerut Stampede: हाथरस हादसे से सबक लेते तो मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में ये न होता... तब 123 श्रद्धालुओं की गई थी जान
मेरठ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Meerut News और UP Breaking News in Hindi उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर