trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02517271
Home >>मेरठ

मेरठ में रिटायर प्रोफेसर के घर से मिली लाश, चूहों ने कर दी थे ये हालत...

Uttar Pradesh News: महिला के पति मिट्ठन लाल ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनका एक बेटा कनाडा में काम करता है और उसे इसकी जानकारी दे दी गई है.

Advertisement
crime news
crime news
Subodh Anand Gargya|Updated: Nov 16, 2024, 05:16 PM IST
Share

Meerut News: यूपी के मेरठ में एक रिटायर प्रोफेसर का शव उनके घर से बरामद हुआ है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी में 81 वर्षीय रिटायर प्रोफेसर की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक मीना शर्मा, आरजी डिग्री कॉलेज में अंग्रेजी की पूर्व विभागाध्यक्ष थीं. वे साल 2002 में रिटायर हुई थीं.

उनके पास गर्म रखने के लिए रूम हीटर था और कमरे में वेंटिलेशन नहीं था, जिससे उनकी मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जब सुबह नौकरानी घर पहुंची तो प्रोफेसर के कमरे का दरवाजा बंद था. जब उसने खिड़की से झांका तो उसने देखा कि प्रोफेसर बाथरूम में बेहोश पड़ी हैं और पुलिस को सूचना दी."

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जब सुबह नौकरानी रिटायर प्रोफेसर के घर पहुंची तो उनके कमरे का दरवाजा बंद था. जब उसने खिड़की से झांका तो उसने देखा कि प्रोफेसर बाथरूम के पास बेहोश पड़ी हैं और पुलिस को सूचना दी." आपको बता दें कि मीना अपने पति मिट्ठन लाल शर्मा के साथ रह रही थीं, लेकिन वह अपने गांव गए हुए थे और कई दिनों से उनसे फोन पर बात नहीं की थी.

अधिकारी ने बताया, "शुक्रवार को स्थानीय लोगों को मीना के घर से दुर्गंध आई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया, पुलिस ने पाया कि मीना का शव बाथरूम के पास पड़ा था और कमरे से बदबू आ रही थी. यहां तक कि उनके शव को चूहों ने कुतर दिया था."

पुलिस अधीक्षक शहर आयुष विक्रम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने मीना को फोन करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कहा, "फिर हमने पड़ोसियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा और कमरे में हीटर चलने के दौरान उसे मृत पाया."

सिंह ने कहा, "हमने घटनास्थल की वीडियोग्राफी की है, अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच शुरू की है. हालांकि, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बुजुर्ग महिला की मौत बंद कमरे में हीटर चलने के कारण दम घुटने से हुई है." 

यह भी पढ़ें-
 
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}