Meerut News/पारस गोयल: मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ गंदी हरकत की कोशिश करने के आरोप वाले युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर और बहला-फुसलाकर स्कूटी पर बैठाकर फ्लैटों की तरफ ले गया था.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला सुभारती बाईपास के पास स्थित वेदव्यासपुरी सुशांत सिटी कॉलोनी की बताई जा रही है. जहां पर एक पांच 5 साल की मासूम बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी और घर के बाहर खेल रही थी. उसी वक्त एक युवक स्कूटी लेकर वहां पहुंचा और बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर और बहला-फुसलाकर स्कूटी पर बैठा लिया. जिसके बाद आरोपी मासूम को लेकर फ्लैट की तरह रवाना हो गया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने स्कूटी भी फ्लैट के अंदर खड़ी की इसी बीच उसे चौकीदार ने देख लिया और आसपास के लोगों को बुला लिया. युवक मासूम को तीसरी मंज़िल पर ले जाता हुआ दिखाई दिया. लोग तुरंत ऊपर पहुंचे तो देखा कि आरोपी बच्ची के साथ खाली फ्लैट में मौजूद था. मौके पर पहुंचकर लोगों ने बच्ची को सुरक्षित छुड़ाया और युवक को पकड़ लिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस का बयान
एस पी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि घटना टी पी नगर थाना क्षेत्र में वेदव्यास पुरी चौकी की है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आरोपी मुबाशिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की उम्र 30 वर्ष है और लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का रहने वाला बता रहा है बाकी जांच की जा रही है.