Meerut News/पारस गोयल: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम उस समय नाराज हो गए. जब पुलिस ने उनकी निजी गाड़ी को रास्ते में रोक दिया. यह घटना मोदीपुरम के दुल्हैड़ा चौकी के पास हुई, जहां कांवड़ यात्रा की भीड़ के चलते ट्रैफिक को वनवे किया गया था.
अपनी गाड़ी से ही जाऊंगा
कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए जब पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर निजी वाहनों को रोका, तो संगीत सोम की गाड़ी भी रोक दी गई. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा और एडीएम सिटी ब्रजेश सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की और सरकारी गाड़ी से कार्यक्रम स्थल तक छोड़ने की बात कही, लेकिन संगीत सोम नहीं माने. उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा कि कप्तान साहब, आपकी गाड़ी में नहीं आऊंगा, अपनी गाड़ी से ही जाऊंगा.
समर्थकों ने हटाने की कोशिश की बैरिकेडिंग
इस दौरान संगीत सोम के कुछ समर्थकों ने बैरिकेड हटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोका. सीओ सिविल लाइन और एसपी सिटी के मौके पर पहुंचने के बाद संगीत सोम वापस मुड़े और करीब तीन किलोमीटर का चक्कर लगाकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा किया.