Meerut News/पारस गोयल:यूपी के मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले में महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सबक सिखा दिया. महिला पुलिसकर्मियों और आम महिलाओं की वीडियो बनाकर उन पर भद्दे और अश्लील कमेंट करने वाले आरोपियों समीर सैफी और अमन सैफी को पुलिस ने दो दिन की मेहनत के बाद दबोच लिया.
जानकारी के मुताबिक
इन युवकों ने मेले में घूम रही महिलाओं के वीडियो चोरी-छिपे बनाए और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए. यह हरकत न सिर्फ महिलाओं के सम्मान के खिलाफ थी, बल्कि समाज में गंदी सोच का परिचायक भी थी. जब यह मामला नौचंदी थाने पहुंचा, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और जल्द ही उन्हें पकड़कर थाने ले आई.
थाने में गिड़गिड़ाते नजर आए आरोपी
गिरफ्तारी के बाद दोनों युवक थाने में हाथ जोड़कर, कान पकड़कर माफी मांगते और यह कहते नजर आए कि वे भविष्य में कभी ऐसी हरकत नहीं करेंगे. उनके चेहरे पर पछतावे और शर्म का भाव साफ देखा जा सकता था. थाने में मौजूद लोगों के सामने उनकी यह हालत देखकर साफ था कि उन्होंने जो किया, उसका पछतावा अब उन्हें पूरी तरह हो चुका है.
पुलिस का बयान
नौचंदी थाना पुलिस ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अश्लीलता या अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान बना रहे.पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की आम जनता जमकर सराहना कर रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में इसी तरह का सख्त संदेश देना बेहद जरूरी है, ताकि कोई और व्यक्ति ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
और पढे़ं:
हमें माफ कर दीजिए...स्पाइडर-मैन और टेडी बियर की रील ने पहुंचाया हवालात, पुलिस ने दिखाया असली एक्शन!