Meerut News: मेरठ में दिल दहलाने वाली घटना घटी गई. यहां इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के फैक्ट्री मालिक हरविंदर उर्फ पिंटू लिफ्ट में फंस गए. जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. कहा जा रहा है कि लिफ्ट में गर्दन फंसने से उनकी मौत हुई थी.
क्या है ये पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, 63 वर्षीय हरविंदर सिंह की सूरजकुंड इलाके में स्पोर्ट्स कंपनी है. शनिवार की शाम वह अपनी फैक्ट्री के शोरूम के पास खड़े थे. तभी खुली हुई लिफ्ट अचानक ऊपर उठ गई और उनकी गर्दन उसमें फंस गई. हादसा इतना भयावह था कि उन्हें बचने का कोई मौका ही नहीं मिला.
जांच के लिए जा रहे थे हरविंदर
बताया जा रहा है कि हरविंदर सिंह अपनी फैक्ट्री में काम की जांच के लिए लिफ्ट से दूसरी मंजिल पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक लिफ्ट रुक गई और दोबारा चल गई. इससे उनकी गर्दन लिफ्ट और लिंटर के बीच फंस गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस पूरे हादसे से परिवार और स्थानीय व्यापारी सदमे में हैं. आपको बता दें, मृतक हरविंदर के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है, जिनकी शादी हो चुकी है. उनका परिवार मूल रूप से पाकिस्तान के सियालकोट का है, जो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद मेरठ में आ गया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी देखें: Sitapur Video: सीतापुर में बीच सड़क बवाल, कांवड़ियों और राहगीरों के बीच जमकर हुई मारपीट