Meerut Aaj Ka Mausam: अगस्त शुरु हो चुका है लेकिन मेरठ में इस बार बादलों ने लोगों को खूब रिझाया.कई बार बादल आए लेकिन बरसे नहीं हालांकि जुलाई जाते-जाते रुक-रुक हुई बारिश के साथ गर्मी से थोड़ा राहत देकर गया है. मेरठ में गुरुवार को कुछ इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश से तापमान में एक- दो डिग्री की गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया. इसके साथ ही बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौज समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और कुछ एक इलाकों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार एक अगस्त शुक्रवार को मेरठ के आसमान में बादल आशिंक रूप से छाए रहेंगे. एक दो जगह हल्की बारिश की फुहारें राहत दे सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कुछएक इलाकों में हल्की बारिश में हवा में 90 से 70 फीसद नमी रहने का अनुमान है. जिससे चिपचिपी गर्मी परेशान कर सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने तेज या भारी बारिश को कोई अनुमान जाहिर नहीं किया है.
एक अगस्त मेरठ का मौसम
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार एक अगस्त शुक्रवार को मेरठ के आसमान में बादल आशिंक रूप से छाए रहेंगे. एक दो जगह हल्की बारिश की फुहारें राहत दे सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कुछएक इलाकों में हल्की बारिश में हवा में 90 से 70 फीसद नमी रहने का अनुमान है. जिससे चिपचिपी गर्मी परेशान कर सकती है. क्योंकि मौसम विभाग ने तेज या भारी बारिश को कोई अनुमान जाहिर नहीं किया है.
अगले 4 दिन बारिश के नाम
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक मेरठ में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. कुछ इलाकों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं.ऐसे में बाहर निकलते समय छाता या रेनकोट जरूर साथ रखें.
किसानों को राहत, ट्रैफिक को मुश्किल
इस बारिश से एक तरफ जहां किसानों की फसल को फायदा होगा, वहीं दूसरी ओर शहर में जलभराव, ट्रैफिक जाम और फिसलन भरी सड़कों जैसी समस्याएं सिर उठा सकती हैं.
Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.