trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02798415
Home >>मेरठ

सातवें आसमान पर सूरज का गुस्सा! बारिश के आसार नहीं, जानें मेरठ में आज कैसे रहेगा मौसूम का हाल

Meerut Weather Today: मेरठ सहित पूरे उत्तर भारत में गर्मी का रोद्र रुप गुरुवार को भी जारी रहा. ऐसा लग रहा है जैसा आसमान से आग बरस रही हो और रात को भी भट्टियां चल रहीं हो. आइये जानते हैं आज मेरठ में मौसम का हाल, कैसा रहने का पूर्वानुमान है. 

Advertisement
सातवें आसमान पर सूरज का गुस्सा! बारिश के आसार नहीं, जानें मेरठ में आज कैसे रहेगा मौसूम का हाल
Zee Media Bureau|Updated: Jun 13, 2025, 10:25 AM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई हिस्सों की तरह मेरठ भी इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है. सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा  है. दिन में तेज धूप लोगों को झुलसा रही है तो रात की गर्म हवाएं भी चैन से सोने नहीं दे रहीं.

गर्मी से बेहाल लोग, एसी-कूलर भी फेल
गर्मी इतनी तीव्र है कि लोग गमछा और छाता लेकर ही घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा रहे हैं. सड़कों पर धूप के चश्मे और चेहरे ढंके लोग आम नजारा बन चुके हैं. ऑफिस और घरों में लगे एसी और कूलर भी राहत देने में नाकाम साबित हो रहे हैं. लोग ठंडे पेय और फलों का सहारा लेकर खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: यूपी में जल्द मानसून की दस्तक! इस जिले में होगी सबसे ज्यादा बारिश, मौसम विज्ञानियों ने जताया पूर्वानुमान

13 जून के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग की मानें तो 13 जून को मेरठवासियों को गर्मी से और भी ज्यादा जूझना पड़ सकता है. आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. आसमान साफ रहेगा और पूरे दिन लू चलने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है.

फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग का कहना है कि मेरठ में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में आमजन को सतर्क रहना जरूरी है. विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर निकलने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिनभर आसमान से बरसी आग, गर्म हवा ने किया बेहाल... कब मिलेगी राहत, जानें कल कैसे रहेगा लखनऊ का मौसम

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}