trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02838798
Home >>मेरठ

मेरठ में बादलों की आंख-मिचौली जारी, उमस ने किया परेशान, जानें कैसा रहेगा 14 जुलाई का मौसम

Meerut Weather Today: मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.  आइये जानते हैं 14 जुलाई को मेरठ का मौसम कैसा रहने वाला है. 

Advertisement
मेरठ में बादलों की आंख-मिचौली जारी, उमस ने किया परेशान, जानें कैसा रहेगा 14 जुलाई का मौसम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 13, 2025, 09:13 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में मौसम का मिजाज इस सप्ताह भी बदलता रहेगा. 14 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों ही दिनों में गर्मी और उमस का असर बरकरार रहेगा, लेकिन बादलों और हल्की बारिश के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

मेरठ में आज का मौसम
मेरठ में 13 जुलाई रविवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिन आर्द्रता का स्तर 90% से 60%* के बीच दर्ज किया गया, जिससे हल्की उमस महसूस की जा सकती है. वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो दौर की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं.

14 जुलाई: मेरठ का मौसम
14 जुलाई को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. हवा में नमी का स्तर 90% से 60% के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन नागरिकों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर से निकलने की सलाह दी गई है.

बारिश का यह सिलसिला किसानों के लिए राहत भरा हो सकता है, वहीं शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग ने फिलहाल मेरठ के लिए मॉनसून की सक्रियता जारी रहने का संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें: यूपी में 17 जुलाई तक मूसलधार बारिश का अलर्ट, लखनऊ समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}