Meerut Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आसमान से बरसती आग और धरती से उठती तपिश लोगों का जीना मुहाल कर रही है. गर्म हवाओं के थपेड़े और लू के तेवरों के बीच एसी और कूलर भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी बीच मेरठ के मौसम में भी तल्खी बढ़ती जा रही है, हालांकि लखनऊ और गाजियाबाद की तुलना में यहां पारा थोड़ा कम बना हुआ है.
मेरठ में 13 जून का मौसम
13 जून को मेरठ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गर्म हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लोगों को परेशान कर रही हैं. हवा में नमी की मात्रा दिन में 50 प्रतिशत और रात में 63 प्रतिशत रहने की संभावना है जिससे उमस ने भी बेहाल किया हुआ है.
ये भी पढ़ें: गर्म हवाएं और सड़कों पर भट्टी जैसे एहसास, जानें लखनऊ में आज का मौसम, इंद्रदेव कब होंगे मेहरबान
14 जून का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून शनिवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गर्म हवाएं 10 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. दिन में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इससे राहत के बजाय उमस बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. दिन में आद्रता 50 प्रतिशत और रात में 59 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर के समय धूप में निकलने से बचना चाहिए. विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को सावधानी बरतने की जरूरत है. गर्मी से राहत पाने के लिए अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें. जब तक मानसून की दस्तक नहीं होती, तब तक उत्तर भारत को इस 'तपते हुए जून' से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है.