Meerut Aaj Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र ने अब मानसूनी तूफान का रूप ले लिया है, उत्तर पश्चिम दिशा से उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 16 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा. कई स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
16 जुलाई: कैसा रहेगा मेरठ का मौसम
मानसून सक्रिय होने की वजह मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहाना होने का अनुमान है. 16 जुलाई को मेरठ के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली से सावधान रहने की सलाह दी है. बादलों की गरज के साथ बिजली गिरने की स्थित में खुद को सुरक्षित स्थान के नीचे शरण दें. खुले में या किसी पेड़ के नीचे खड़े ना हों.
हाल ही के दिनों में हुई बारिश से किसानों को भी लाभ पहुंचा है. यह बारिस धान की रुपाई के लिए काफी लाभदायक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: छाता और रेनकोट रखें तैयार! लखनऊ में डाला मेघों ने डेरा, 16 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट
कैसा रहेगा मेरठ का तापमान
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार 16 जुलाई को मेरठ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हवा की गति 8-12 किमी/घंटा और नमी 80 से 60 फीसद तक रहने का अनुमान है. इसके साथ ही बारिश की वजह से हवा की गुणवता में सुधार की उम्मीद है. AQI मध्यम श्रेणी (80-100) के बीच रह सकता है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !