Meerut Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के मेरठ में झुलसाने वाली गर्मी के बीच धीरे-धीरे मौसम नरम पड़ता नजर आ रहा है. सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हैं तो वहीं तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी है. 15 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. सुबह से कभी बादल तो कभी धूप का आना जाना लगा रहा. लेकिन बारिश न हो सकी. हालांकि हवा में नमी से पारा थोड़ा नीचे गिरा है. लेकिन झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली. उमस की बात करें तो ह्यूमिडिटी 60 से घटकर 30 फीसदी तक रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई.
16 जून का पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जून को मेरठ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की छीटें पड़ सकती है . हालांकि ह्यूमिडिटी 70% तक बढ़ सकती है, जिससे चिपचिपी गर्मी परेशान कर सकती है.
क्या लू से राहत मिलेगी?
हालांकि हवाओं की रफ्तार में मामूली नरमी आई है, लेकिन मौसम विभाग ने किसी प्रकार की लू या तूफान की चेतावनी फिलहाल नहीं दी है. गर्म हवाओं का असर कम होते हुए नजर आ रहा है.
बारिश का इंतजार
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल मेरठ में 16 जून को बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि 18 से 20 जून के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून बारिश दस्तक दे सकती है, जिससे तापमान में 4-5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में क्या 16 जून को होगी बारिश? आंख मिचौली खेल रहे बादल, जलती चुभती गर्मी का सितम जारी
गर्मी से बचने के लिए क्या करें?
- दोपहर 12 से 3 के बीच धूप से बचें
- हल्के कपड़े पहनें और पानी ज्यादा पीएं
- अगर उमस बढ़े तो ठंडी जगहों में समय बिताएं
फिलहाल मेरठ में गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन साफ आसमान और घटती लू की वजह से राहत के संकेत भी मिल रहे हैं. मौसम की करवट के लिए निगाहें अब 18 जून पर टिकी हैं.