trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02806807
Home >>मेरठ

मेरठ में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, 23 जून तक जारी रहेगा सुहावना मौसम

Meerut Weather Today: मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार शाम झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है. आइये जानते हैं यह सिलसिला कब तक रहने वाला है.

Advertisement
मेरठ में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, 23 जून तक जारी रहेगा सुहावना मौसम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 18, 2025, 09:18 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मौसम ने आखिरकार करवट ले ली है. बुधवार शाम शहर के कैंट, बेगमपुल, दिल्ली रोड, केसरगंज, रिठानी, मोहकमपुर और कचहरी सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया. आसमान में घने बादल छा गए और गरज-चमक के साथ आई बारिश ने उमस और तपिश से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी.

19 से 23 जून तक हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 से 23 जून तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री के बीच रह सकता है. 

तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका
20 और 21 जून को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे खेतों में खड़ी तैयार फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को देखते हुए फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

ये भी पढ़ें: घुमड़-घुमड़ कर लखनऊ की तरफ बढ़े बादल, कल देर शाम तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा! जानिये कब शुरू होगी मानसूनी बारिश

हवा की हालत सुधरी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के मुताबिक, बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी सुधरते हुए 69 पर आ गया. गंगानगर का AQI 85, जयभीमनगर 80, पल्लवपुरम 41, दिल्ली रोड 56 और बेगमपुल 75 दर्ज किया गया.

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस बार समय से पहले भी पश्चिमी यूपी में पहुंच सकता है. फिलहाल चल रही प्री-मानसूनी बारिश लोगों और किसानों दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. 

बता दें कि बुधवार को मानसून ललितपुर और सोनभद्र के रास्ते यूपी में एंट्री मार चुका है. अब देखना यह है मेरठ में मानसूनी बारिश कब से शुरू होती है. 

Read More
{}{}