Meerut Aaj Ka Mausam: जुलाई की शुरुआत के साथ ही मेरठ में मानसून की जोरदार दस्तक हुई है. सोमवार को सीजन की अब तक की सबसे अधिक 137 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर की फिजा बदल गई. मौसम विभाग के अनुसार, इस जून में कुल 183 मिमी वर्षा हुई है, जो बीते 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
मेरठ का मौसम
मंगलवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम सुहावना बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं.
मेरठ में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 3 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नमी का स्तर 90 से 60 प्रतिशत के बीच बना रहेगा. कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. धूप निकलने से उमस परेशान करेगी.
गर्मी से राहत के साथ कई जगह आई आफत
पिछले सप्ताह जहां तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब यह 28 से 31 डिग्री के बीच बना हुआ है. हालांकि दो दिन की लगातार बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव की समस्या भी सामने आई है.
बारिश ने न केवल गर्मी से राहत दिलाई, बल्कि प्रदूषण का स्तर भी गिरा दिया. मेरठ समेत आसपास के जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे आ गया है. पल्लवपुरम का AQI 33, जयभीमनगर 38, गंगानगर 34, गाजियाबाद 56 और बागपत का AQI 80 दर्ज किया गया.
शहरवासियों के लिए मानसून राहत के साथ राहत की सांस भी बनकर आया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में मानसून देर आया दुरुस्त आया, जानें बारिश कब तक देगी गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !