Meerut Aaj Ka Mausam: मेरठ में एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा का उल्लास बढ़ता जा रहा है तो वहीं मौसम बेइमान हो चला है. कभी बादल छा जाते हैं तो कभी चमचमाती धूप निकलने लगती है. तो वहीं एक दो जगह बारिश की फुहारें गिरने लगती हैं. बीते दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं ने कुछ हद तक राहत दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, फिलहाल अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है, जिससे गर्मी की चुभन में थोड़ी नरमी महसूस हो रही है.
तेज धूप ने फिर किया परेशान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले कुछ समय से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रात में हल्की फुहारों के बाद सुबह जैसे ही सूरज निकला, उमस ने फिर से दस्तक दे दी. तेज धूप ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है.
20 और 21 जुलाई को हो सकती है मध्यम बारिश
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एपी शाही का कहना है कि हवा की दिशा में बदलाव के चलते तापमान फिलहाल स्थिर बना हुआ है.अगले दो दिनों, यानी 20 और 21 जुलाई को मेरठ में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने मेरठ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. गरज और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. कुछ एक जगह पर गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: राजधानी से फिर रूठे बादल, धूप और उमस ने किया परेशान, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम
साफ हवा में राहत, AQI 109 से नीचे
इस मौसम के बीच एक सुकून भरी खबर यह है कि मेरठ और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 109 से नीचे बना हुआ है. यानी लोग इस उमस भरे मौसम में भी साफ और स्वच्छ हवा में सांस ले पा रहे हैं.
कैसा रहेगा 20 जुलाई का तापमान
मेरठ में रविवार 20 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में आद्रता 90 से 70 फीसद तक बनी रहेगी.