trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02810978
Home >>मेरठ

मेरठ में मानसून दस्तक देने को तैयार, तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

Meerut Aaj Ka Mausam: मेघराज इंद्र पानी से लबालब बादलों को लेकर मेरठ की तरफ कूच कर चुके हैं. मौसम विभाग की मानें तो एक दिनों में मेरठ में तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.

Advertisement
मेरठ में मानसून दस्तक देने को तैयार, तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 22, 2025, 10:33 AM IST
Share

Meerut Weather Today: मेरठ समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिससे भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में 23 जून से मॉनसून की एंट्री हो सकती है और इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू होने की संभावना है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 21 जून से 27 जून तक मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. 21 जून को शाम को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर 90 से 60 प्रतिशत के बीच रहा.

22 और 23 जून के लिए येलो अलर्ट जारी
IMD ने 22 और 23 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने खासतौर पर खुले स्थानों में बिजली गिरने की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में मानसून की दस्तक से खुली प्रशासन की पोल, कई इलाकों में जलभराव से बढ़ी मुश्किलें, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

24 से 27 जून तक आंधी बारिश का सिलसिला!
24 जून से 27 जून तक भी बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रह सकता है. मेरठ के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जैसे जिलों में भी मानसून की सक्रियता बढ़ेगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून समय से पहले और पूरे जोर के साथ दस्तक देगा.

लिहाजा, मेरठवासियों को आने वाले दिनों में बारिश के साथ राहत और चुनौती दोनों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.

Read More
{}{}