trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02813400
Home >>मेरठ

मेरठ में पारा फिर 34 के पार, बादल खेल रहे आंख-मिचौली, जानें कब होगी बारिश

Meerut Weather Today: मेरठ में बादलों की आंख मिचौली के बीच पारा फिर 34 डिग्री के पार पहुंच गया है, आसपास के जिलों में हल्की बारिश से उमस चरम पर है. जानिये आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी.

Advertisement
मेरठ में पारा फिर 34 के पार, बादल खेल रहे आंख-मिचौली, जानें कब होगी बारिश
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 24, 2025, 10:48 AM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: मेरठ में मानसून की सुगबुगाहट तो है, लेकिन बादलों की आमद के बावजूद झमाझम बारिश अब भी दूर की बात लग रही है, सोमवार 23 जून को भी आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही, मगर बारिश महज एक-दो छींटों तक सिमट गई. गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, और लगातार तीन दिनों से बादल छाने के बावजूद बरसात की खामोशी से लोग निराश हैं.

मेरठ का मौसम 
23 जून को शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में 80 से 50 प्रतिशत तक नमी रही, जो उमस का प्रमुख कारण बनी. मौसम में धूप-छांव का खेल दिन भर चलता रहा, जिससे गर्मी और ज्यादा परेशान करने लगी.

कैसा रहेगा 24 जून का मौसम
24 जून को भी मेरठ को भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में बादल तो रहेंगे लेकिन केवल कुछ इलाकों में हल्की फुहारें ही पड़ सकती हैं. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें:  लखनऊ में 24 जून को बादलों की घेराबंदी, कहीं-कहीं बारिश की फुहारें! उमस बढ़ने से लोग हो सकते हैं बेहाल

भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेरठ में 15 से 20 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है, जो शहरवासियों को गर्मी से कुछ राहत दिला सकती है.

फिलहाल बादलों की दस्तक उम्मीद तो जगा रही है, मगर झमाझम बारिश की आस में लोग अब भी टकटकी लगाए बैठे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा, क्योंकि मानसून की रफ्तार धीरे-धीरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}