Meerut Aaj Ka Mausam: वेस्ट यूपी के आसमान में टकटकी लगाए बैठे लोगों के लिए राहत की खबर है. अगले 24 से 36 घंटों में मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग ने 25 जून से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात का खतरा भी जताया गया है.
फिलहाल मानसून ने देश के अधिकतर हिस्सों को ढक लिया है, सिर्फ वेस्ट यूपी, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में इसकी आधिकारिक एंट्री बाकी है. बावजूद इसके, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून तय समय से पहले ही पूरे देश को कवर कर लेगा. सामान्यतः मानसून की पूरे भारत में पहुंच की डेडलाइन 8 जुलाई होती है.
मेरठ में गरमी और उमस से लोग बेहाल
मंगलवार को मेरठवासियों को इंद्रदेव से कोई राहत नहीं मिली. बादलों की आवाजाही बनी रही लेकिन बारिश न के बराबर हुई. दिन का तापमान 34 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 80% से घटकर 50% तक पहुंचा. कुछ जगहों पर हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया.
25 जून, बुधवार का पूर्वानुमान
बुधवार को मौसम में थोड़ी नरमी आ सकती है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. नमी 90% से 60% तक रहने की संभावना है.आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में गरमी का प्रहार जारी, लेकिन जल्द बरसेंगे मेघराज, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे खास तौर पर संवेदनशील हैं. वज्रपात के समय खुले स्थानों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों. मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग भी खुले में न करें.