trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02816191
Home >>मेरठ

मेरठ में रिमझिम फुहारों से गर्मी पर ब्रेक, बदल गई फिजा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Meerut Weather Today: मेरठ में हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिन भी राहत भरे रहेंगे. जानते हैं 26 जून को मेरठ का मौसम कैसा रहने का अनुमान है. 

Advertisement
मेरठ में रिमझिम फुहारों से गर्मी पर ब्रेक, बदल गई फिजा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 26, 2025, 11:06 AM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत दी है. मेरठ और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. आसमान में घने बादलों की चादर और लगातार हो रही हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वातावरण न सिर्फ ठंडा हुआ बल्कि उमस भी काफी हद तक कम हो गई है.

आम लोगों के साथ किसानों को भी राहत
सुबह से ही बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा. कई इलाकों में तो दिन में ही अंधेरा छा गया, जिससे मौसम और भी सुहाना हो गया. पिछले कई दिनों से तपती गर्मी झेल रहे आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी इससे राहत मिली है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे.

भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मुताबिक मानसून समय पर पहुंच रहा है और इस बार बारिश का दौर खेती-किसानी के लिहाज से भी काफी फायदेमंद रहेगा. उनके अनुसार रिमझिम फुहारों के कारण तापमान में गिरावट और मिट्टी में नमी बढ़ेगी, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई आसान हो जाएगी.

मेरठ का तापमान
बुधवार को हल्की बारिश की बीच अधिकतम तापमान 33.7°C डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ वालों छाता-रेनकोट तैयार रखो! उमस के बीच बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

गुरुवार 26 जून का पूर्वानुमान
गुरुवार को मेरठ में तेज हवाओं और गरज के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 25°C रहने की संभावना है. हवा में आद्रता 90% से घटकर 60% तक रहने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, आने वाले दिन राहतभरे और सुकून देने वाले साबित हो सकते हैं.

 

 

Read More
{}{}