trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02817501
Home >>मेरठ

मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 35 डिग्री तापमान, उमस ने किया परेशान

Meerut Weather Today: ऐसा लग रहा है कि बादल मेरठ वासियों के साथ लुका-पी खेल रहें, बूंदा-दी तो होती है लेकिन धरती प्यासी रह जाती है, जिसकी वजह दिन में उमस परेशान करती है. लेकिन अब मौसम विभाग ने मेरठ को लेकर खुशखबरी दी है. 

Advertisement
मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, 35 डिग्री तापमान, उमस ने किया परेशान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jun 27, 2025, 12:40 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam : मेरठ में मौसम गुरुवार को हल्की बारिश के बाद फिर धूप निकल आई, जिसकी वजह से उमस हो गई और बारिश भी कोई राहत वाली साबित नही हुई. हालांकि मेरठ के कुछ इलाकों और आसपास के जिलों में बारिश की वजह से सूर्य देव थोड़े नरम पड़े हैं, हवा में भी ठंडक आई और कुल मिलाकर तापमान कुछ डिग्री गिर गया है. लेकिन अभी भी मेरठ वालों को जोरदार बारिश का इंतजार है. धरती अभी प्यासी है. 

मेरठ का मौसम
मेरठ में गुरुवार को कुछ इलाकों में बूंदा-बादी के बाद सूर्यदेव फिर तमतमाते हुए दिखे. कुछ इलाकों में आसमान साफ रहा. दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, लेकिन उमस की वजह से इसका अहसास 40 डिग्री सेल्सियस कम नहीं था. वहीं रात के न्यूनतम तापमान की बात करें तो रात को काफी राहत दिखी. रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. हवा में आद्रता 90 से 60 फीसद दर्ज की गई. 

27 जून को कैसा रहेगा मेरठ का मौसम
मेरठ में शुक्रवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, कुछ इलाकों में बादल टिकेंगे और बरसने की भी संभावना है. लेकिन जोरदार बारिश के लिए अभी शनिवार तक का इंतजार करना होगा. गुरुवार की तुलना में मेरठ में शुक्रवार का तापमान एक डिग्री कम रहते हुए अधिकतम 34 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं रात का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हवा में आद्रता 90 से 60 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में बस ट्रेलर दिखाकर बादल रास्ता भटके! गर्मी और उमस ने किया परेशान, 37 डिग्री में 42 जैसी फीलिंग, जानें कब बरसेंगे बदरा

तेज हवाओं और गरज के साथ यहां बरेसेंगे बादल!
मेरठ में भले ही बादलों के नखरे हैं लेकिन आसपास के जिलों में तेज आंधी और गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, बरेली, बिजनौर  समेत कई जिलो में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में 27 जून से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने का अनुमान है. 

Read More
{}{}