Meerut Aaj Ka Mausam: तीन दिन की लगातार बारिश के बाद मेरठ का मौसम फिर बदल गया है. बुधवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. कुछ देर के लिए बादल जरूर छाए, लेकिन उसके बाद उमस भरी गर्मी ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया. बुधवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन बढ़ती नमी के कारण महसूस हुआ तापमान और भी ज्यादा था.
धूप और उमस से बीमार पड़ने का खतरा
बारिश के बाद आई ठंडक अब धीरे-धीरे गायब होती नजर आ रही है. मौसम में अचानक आए बदलाव से आमजन की दिनचर्या पर असर पड़ा है. लोग पसीने से तर-बतर नजर आए, वहीं धूप और उमस के कारण बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह के मौसम में लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे में पर्याप्त पानी पीने, धूप से बचने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, जानें 3 जुलाई को कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
गुरुवार 3 जुलाई को मेरठ का मौसम
हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को मेरठ में फिर से बारिश की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हवा में नमी 90 से 60 प्रतिशत के बीच बनी रहेगी.
बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश की फुहारें मौसम को फिर से सुहाना बना सकती हैं. ऐसे में मेरठवासियों को उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !