trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860259
Home >>मेरठ

मेरठ पर मेघ हुए मेहरबान, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत, जानें 30 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

Meerut Weather Today: मेरठ सहित उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलो में मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है. मंगलवार को मेरठ में हुई झमाझम बारिश ने शहर वासियों को गर्मी और उमस से राहत दी तो वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे. आइये जानते हैं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 30 जुलाई को कैसा रहने वाला है मेरठ का मौसम. 

Advertisement
मेरठ पर मेघ हुए मेहरबान, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत, जानें 30 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 29, 2025, 08:17 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: तपती गर्मी और उमस से जूझ रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को आखिरकार राहत की सौगात मिली. इंद्रदेव की कृपा बरसी और देखते ही देखते आसमान से झमाझम बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया. तापमान में गिरावट आते ही मौसम सुहावना हो गया और आमजन के साथ-साथ किसान भी खुशी से झूम उठे.

मौसम के बदले मिजाज से राहत
पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था, जिससे लोग बेहाल थे. लेकिन मंगलवार को मौसम ने करवट ली और घने बादलों के बीच झमाझम बारिश ने शहर को ठंडक पहुंचाई. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश के चलते जलभराव की स्थिति भी बनी, जिससे राहगीरों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी.

सबसे ज्यादा खुशी किसानों को मिली, जो लंबे समय से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे. इस बारिश से खेतों को नमी मिली है, जिससे फसलों की बढ़वार और पैदावार में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.

भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम के अनुसार, आने वाले 24 घंटों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है. इस बारिश से तापमान में गिरावट के साथ वायु प्रदूषण में भी कमी आने की संभावना है.

कैसा रहेगा मेरठ का मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो मेरठ और आसपास के इलाकों में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी, हालांकि बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा. बुधवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हवा में नमी का स्तर 80% से 95% तक रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग ने मेरठ सहित यूपी के करीब 40 से ज्यादा जिलो में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है. फिलहाल तो मेरठवासी राहत की इस बारिश का आनंद ले रहे हैं, और किसान उम्मीद कर रहे हैं कि यही बारिश उनकी फसलों को नई जान देगी.

ये भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश ने रोकी लखनऊ की रफ्तार, जलभराव और ट्रैफिक जाम, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

Read More
{}{}