Meerut Aaj Ka Mausam: रविवार सुबह से मेरठ में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया. शहरवासियों को जहां तेज बारिश के चलते कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ा, वहीं किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई.
बारिश के कारण गलियों और मुख्य सड़कों पर हल्का जलभराव देखने को मिला. सुबह के समय दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी बारिश के चलते सड़कों के किनारे रुकना पड़ा और वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ा. हालांकि, मौसम के इस बदले मिजाज ने भीषण उमस से राहत दी है.
किसानों ने इस बारिश को "खुशहाली की बारिश" बताया. उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में समय पर बारिश होना बेहद जरूरी है और जितनी अधिक बारिश होगी, खेतों को उतना ही अधिक लाभ मिलेगा.
बारिश से तापमान में गिरावट
रविवार को बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी का स्तर 90 से 60 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में झमाझम बारिश, राहत के साथ आफत भी आई, जानें 30 जून को कैसा रहेगा मौसम
30 जून का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 30 जून को मेरठ का मौसम और भी राहत भरा रहने वाला है. दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं और कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
कुल मिलाकर, मेरठ में मानसून की इस दस्तक से जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों को फसल की उम्मीदों में मजबूती मिली है.