trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825651
Home >>मेरठ

सहारनपुर में बाढ़ जैसे हालात, लेकिन मेरठ में बादलों की आंख मिचौली जारी, जानें कब होगी बारिश

Meerut Weather Today: मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में आ चुका है लेकिन दो-तीन दिन की आंशिक बारिश के बाद मेरठ में फिर गर्मी और उमस का सितम जारी है. दिन का तापमान भले ही 36 डिग्री हो लेकिन 40 जैसा महसूस हो रहा है. आइये जानें आज कैसा रहेगा मेरठ का मौसम.

Advertisement
सहारनपुर में बाढ़ जैसे हालात, लेकिन मेरठ में बादलों की आंख मिचौली जारी, जानें कब होगी बारिश
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 04, 2025, 01:34 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: मानसून आने के बावजूद गुरुवार को मेरठ के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल सकी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप और नम हवाओं ने ऐसा असर दिखाया कि शहरवासियों को पसीने छुड़ा दिए

मेरठ का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 3 जुलाई का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मानसूनी सीजन के लिहाज से काफी अधिक माना जा रहा है. गुरुवार को भी सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाए और आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी के बावजूद बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

शहर के बाजारों, गलियों और घरों में गर्मी से बेहाल लोग नजर आए. लगातार बह रही नमीयुक्त हवाओं ने हालात और भी मुश्किल बना दिए. तापमान भले ही सामान्य से ऊपर न रहा हो, लेकिन उमस के कारण मौसम काफी असहज रहा.

जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद
हालांकि मौसम विभाग ने जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है. मानसून की शुरुआती बारिश में ही 137 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो बीते कई वर्षों के मुकाबले ज्यादा रही. इसके बाद से मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में बादलों की आंखमिचौली फिर शुरू, धूप-छांव से उमस ने सताया,जानें 4 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

आज कैसा रहेगा मेरठ का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी झमाझम बारिश की कोई संभावना नहीं है. आंशिक रुप से कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे. धूप छांव के चलते उमस परेशान करेगी. एक दो इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन राहत नहीं मिलेगी. वहीं दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लेकिन उमस की वजह से 40 डिग्री जैसा महसूस होगा. रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा में 90 से 60 फीसद नमी बनी रहेगी. 

Read More
{}{}