Meerut Aaj Ka Mausam: दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में दोपहर बाद बूंदा-बांदी ने गर्मी से राहत दी है लेकिन मेरठ को अभी राहत के लिए 24 से 36 घंटे और इंतजार करना होगा. मेरठ में बादलों की आंख मिचौली जारी है.
60 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और तराई क्षेत्रों के 12 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 48 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने संभावना है. मेरठ मंडल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 10 जिलों में रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में उत्तराखंड और दिल्ली से सटे इलाके भी शामिल हैं.
मेरठ में आज का मौसम
शुक्रवार को मेरठ में अधिकतम 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे, हालांकि एक दो जगह पर बारिश की बूंदे भी गिरी लेकिन राहत वाली बारिश नहीं हो सकी. हवा में 80 से 50 फीसद नमी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ में भी जल्द बरसेंगे बादल, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
5 जून शनिवार, मेरठ का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के मुकाबले शनिवार 5 जून को मेरठ का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. शुक्रवार को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में बूंदा-बांदी भी मेरठ के तापमान में गिरावट की वजह हो सकती है. अनुमान है कि 80 से 60 फीसद तक हवा में नमी रह सकती है. बारिश की बात करें तो शनिवार को मेरठ के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूप और छांव में उमस सताती रहेगी. एक दो जगह पर बल्की बारिश भी हो सकती है,लेकिन राहत वाली बारिश के लिए रविवार शाम तक का इंतजार करना होगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !