Meerut Aaj Ka Mausam: मेरठ में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे. एक दो इलाकों में बारिश की छीटें भी पड़ी लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी. उमस की वजह से लोग चुभती और चिड़चिड़ा देने वाली गर्मी से परेशान दिखे. बादलों का आना जाना लगा रहा, इस वजह से धूप ने तो नहीं सताया लेकिन बारिश के इंतजार में लोग आकाश की तरफ बार देखते रहे और दुआ मांगते रहे कि आखिर मेघ कब बरसेंगे.
दिन के तापमान की बात करें तो शनिवार को मेरठ में अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहा और हवा में आद्रता 80 से 60 फीसद तक दर्ज की गई.
6 जुलाई मेरठ का मौसम
6 जुलाई रविवार के दिन मेरठ के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो गरज और चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. हवा में 90 से 60 फीसद तक नमी बन रहेगी.
ये भी पढ़ें: मेघराज इंद्र हुए लखनऊ पर मेहरबान, मौसम विभाग की अगले तीन दिन के लिए खुशखबरी, बदला फिजाओं का अंदाज
7 जुलाई मेरठ का मौसम
रविवार 6 जुलाई की तरह ही 7 जुलाई को भी मौसम विभाग ने मेरठ में गरज और चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दिन और रात का तापमान भी कुल मिलाकर रविवार जैसा ही रहने का अनुमान है. यानी रविवार और सोमवार को घर से निकलने वाले अपने साथ छाता और रेनकोट जरूर रखें. बारिश की फुहारें कभी भी आपको भिगा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !