trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828941
Home >>मेरठ

मेरठ में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, क्या सोमवार को भी मिलेगी राहत

Meerut Weather Today: मानसून ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की तरफ रुख कर लिया है. रविवार को मेरठ में एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बारिश ने गर्मी से काफी राहत दी है. 

Advertisement
मेरठ में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, क्या सोमवार को भी मिलेगी राहत
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 06, 2025, 08:59 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam:  मानसून ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से की ओर रुख कर लिया है. रविवार को इसका असर मेरठ में भी दिखाई दिया. मेरठ में रविवार को करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया.  मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में तेज गरज और चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मेरठ के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, में बारिश का अलर्ट है.  

इसके अलावा गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, समेत कई जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग ने मेरठ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था, लेकिन रविवार दोपहर को जिले के कई इलाकों में हुई बारिश से दिन का तापमान काफी राहतभरा रहा. रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.  

ये भी पढ़ें: लखनऊ में दिन भर धूप-छांव और चिपचिपाती गर्मी ने किया परेशान, जानें कब बदलेगा मौसम का मिजाज

 

7 जुलाई मेरठ का मौसम
मौसम विभाग ने मेरठ के लिए 7 जुलाई को भी येलो अलर्ट जारी किया है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज और चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. हवा में 90 से 60 फीसद नमी बनी रहेगी. तापमान की बात करें तो दिन में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर न रहने की अपील की है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}