trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02830372
Home >>मेरठ

मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी

Meerut Weather Today: करीब एक हफ्ते बाद मेरठ का मौसम फिर करवट बदल रहा है. मौसम विभाग ने 8 जुलाई मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.  

Advertisement
मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jul 07, 2025, 08:53 PM IST
Share

Meerut Aaj Ka Mausam: मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 36 से 48 घंटे बारिश के आसार दिख रहे हैं. मेरठ में आज सुबह से बादल छाए रहे. मौसम विभाग की मानें तो रात को बारिश की फुहारें देखने को मिल सकती हैं. मौसम विज्ञानियों ने पूर्वानुमान जताया है कि कुछएक इलाकों में 50 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है, जिससे कुछ इलाकों में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

भले ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे जोश में हैं लेकिन मेरठ में जुलाई के महीने में सामान्य से 50 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. जुलाई शुरू होने से पहले ही मानसून ने मेरठ में झमाझम बारिश का ट्रेलर दिखाया था. 

कहां बना हुआ है कम दाब का क्षेत्र
मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिम छोर उत्तर भारत की तरफ शिफ्ट हुआ है. मेरठ और आसपास के इलाकों में रात और तड़के सुबह अच्छी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मेरठ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन दिन का तापमान सोमवार को अधिकतम 35 डिग्री दर्ज किया गया. कुछएक इलाकों में बारिश की वजह से हवा में 90 से 60 प्रतिशत तक नमी रहने का अनुमान है. 

कैसा रहेगा मेरठ का मौसम 
8 जुलाई मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग की तरफ से मेरठ के लिए येलो अलर्ट जारी है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इक्का दुक्का इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आसमानी बिजली से अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बारिश के वक्त खुले में या पेड़ों के नीचे खड़े रहने से मना किया है. 

8 जुलाई को मेरठ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिन की अपेक्षा रात के तापमान अधिकतम 10 डिग्री सेल्सियस कम यानी 24 डिग्री रह सकता है. 

Read More
{}{}