Meerut News: मेरठ के एक शादी समारोह में बवाल हो गया. शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बारात की चढ़त के दौरान पहले एक पेड़ की डाल टूटने की घटना और फिर खाने को लेकर झगड़ा हो गया. फिर पूरे गांव में तनाव फैल गया. देखते ही देखते गांव वालों ने बारातियों पर अटैक कर दिया. मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश ने इस खुशी के मौके को डर और अफरा-तफरी में बदल दिया.
क्यों हुआ शादी में बवाल?
जानकारी के मुताबिक, पांचली खुर्द के सुमित की शादी भवी गांव के ब्रह्म सिंह की बेटी से तय हुई थी. सोमवार देर शाम जब बारात भवी गांव पहुंची, तो डीजे के साथ चढ़त का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दलित बस्ती के पास से गुजरते वक्त बारात की एक गाड़ी नीम के पेड़ से टकरा गई, जिससे उसकी डाल टूट गई. इस घटना को लेकर हल्का विवाद हो गया, जिसे किसी तरह शांत करा दिया गया.
बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला
जब यह मामला शांत हो गया तो खाना परोसने को लेकर बारातियों और गांव के कुछ लोगों में बहस छिड़ गई. देखते ही देखते यह मामला बढ़ गया और कुछ ग्रामीणों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. बारात में आई कारों में तोड़फोड़ की गई और कार चालक अजय को बेरहमी से पीटा गया. हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस हमले में चार अन्य बारातियों के घायल होने की खबर है.
तनाव के बीच हुई शादी
शोरगुल सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों को खदेड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंची और हालात को काबू में किया. ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र ने चार हमलावरों को नामजद करते हुए करीब 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, तनाव के बीच सुमित की शादी किसी तरह पूरी करवा कर बारात को विदा करवा दिया गया.