trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02835943
Home >>मेरठ

जान से मार देंगे...लिफ्ट देने के बहाने तीन युवकों ने की घिनौनी हरकत, महिला की आपबीती सुन कांप उठा गांव!

Meerut News: मेरठ में एक महिला किसी बात को लेकर अपने पति से लड़ाई कर लेती है. इतना ही नहीं गुस्‍से में महिला रात को ही घर छोड़कर निकल जाती है. आरोप है क‍ि रास्‍ते में तीन दरिंंदगों ने महिला के साथ हैवानियत की.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 05:40 PM IST
Share

Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला पति से लड़ाई कर घर से निकल गई. आरोप है कि रास्‍ते में तीन युवकों ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपने कमरे में ले गए और उसके साथ दर‍िंदगी की. आरोप है कि तीनों युवकों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर बारी-बारी से दुष्‍कर्म किया. इसके बाद महिला को बदहवास हालत में रेलवे हाल्‍ट के पास छोड़कर फरार हो गए. 

यह है पूरा मामला
दरअसल मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के एक मुहल्‍ला निवासी महिला ने बताया कि बुधवार रात को उसका पति से झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद महिला गुस्‍से में घर से निकल गई. महिला पैदल चलते-चलते समर गार्डन 60 फुटा रोड पहुंच गई. आरोप है कि वहां महिला को फतेहउल्‍लापुर निवासी शहजाद म‍िला. महिला ने शहबाज से बाइक पर बैठाकर रेलवे स्‍टेशन तक छोड़ने की बात कही. 

बाइक पर बैठाकर दोस्‍त के घर पहुंच गया
आरोप है क‍ि शहजाद उसे बैठाकर अपने दोस्‍त के यहां पहुंच गया. यहां उसने अपने दो दोस्‍तों के साथ म‍िलकर दर‍िंदगी करनी शुरू कर दी. आरोप है कि तीनों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्‍कर्म किया. गुरुवार सुबह पांच बजे तीनों ने महिला को रेलवे हाल्‍ट पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं, पति महिला को ढ़ूंढते हुए रेलवे हाल्‍ट पहुंच गया. यहां पत्‍नी को लेकर वह घर आया. इसके बाद महिला ने अपने पति को आपबीती सुनाई. 

बीजेपी पार्षद ने दर्ज करवाई FIR 
इसके बाद पति ने बीजेपी पार्षद अरुण मचल के साथ पत्‍नी को लेकर थाने पहुंच गया. महिला ने शहजाद और उसके दो दोस्‍तों सद्दाम निवासी खुशहाल नगर और वसीम निवासी समर गार्डन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है. महिला का कहना है कि आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देंगे. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है. 

यह भी पढ़ें : साले ने बहन का ही उजाड़ दिया सुहाग, खून खराबा देख कांप उठा पूरा गांव! वजह कर देगी हैरान

यह भी पढ़ें :  दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत! टॉर्च जलाई तो अटक गईं सांसें, फन फैलाए बैठा था 6 फीट का किंग कोबरा!

Read More
{}{}