trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02861575
Home >>मेरठ

गांवों में रात को उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोनों का खुला राज, मुजफ्फरनगर पुलिस ने जो बताया कर देगा हैरान

उत्तर प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में रात को आसमान में ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीज ने दहशत फैली रखी है. कई लोगों को कहना है कि चोर इसके चोरी सूने घर और दुकानों में सेंध लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इनके पीछे कोई बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं.

Advertisement
गांवों में रात को उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोनों का खुला राज, मुजफ्फरनगर पुलिस ने जो बताया कर देगा हैरान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 30, 2025, 08:57 PM IST
Share

अंकित मित्तल/मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के कई जिलों के ग्रामीण इलाकों में रात को आसमान में ड्रोन जैसी उड़ने वाली चीज ने दहशत फैली रखी है. कई लोगों को कहना है कि चोर इसके चोरी सूने घर और दुकानों में सेंध लगा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इनके पीछे कोई बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में लोग हाथ में लाठी-डंडे लेकर पहरा भी दे रहे हैं.  लेकिन और जिले में भले ही वजह कुछ भी हो, लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस राज का पर्दाफाश कर दिया है. इतना ही नहीं मुजफ्फरनगर एसएसपी ने रात को आसमान में उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोन्स के राज से पर्दा उठाने वाली टीम को 20 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया है. 

रात को उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोन्स की हकीकत
मुज़फ्फरनगर की ककरोली पुलिस ने देर रात गांव मे आसमान मे लाल और हरी लाइट जलते हुए एक संदिग्ध वस्तु देखी, जिसपर पुलिस उसका पीछा करते हुए एक मकान तक जा पहुंची जहां जाकर वो चीज रुक गई. पुलिसवालों ने उस मकान में एंट्री की तो देखा कि दो कबूतर हैं जिनके पैर और गर्दन पर लाल और हरी लाइट जल रही थी.पुलिस ने तुरंत ही दोनों कबूतरों को कब्जे में ले लिया और कबूतरों को पालने वाले दोनों युवक शोएब और शाकिब को भी हिरासत में ले लिया. 

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने जब कबूतर बाज शोएब और शाकिब से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ड्रोन की अफवाह उड़ रही थी. इसलिये हम दोनों ग्रामीणों से मौज मस्ती करने के लिए कबूतरों के पैर और गर्दन मे लाइट लगाकर उन्हें उड़ाते थे जिससे लोग ड्रोन के डर के साये में जीने को मजबूर हो गए. 

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि एसपी देहात आदित्य बंसल को टीम के साथ लगाया गया था कि देहात मे ये जो ड्रोन की अफवाह फ़ैल रही है, इसकी तह तक पंहुचा जाये और पता लगाया जाये आखिर ये चीज क्या है. ककरोली पुलिस ने इसका खुलासा कर दिया है. लोग पैनिक ना हों अगर ऐसी कोई सूचना मिले तो पुलिस को सूचित करें. साथ ही उन्होंने बताया कि ककरोली पुलिस को इस खुलासे पर 20 हजार का पुरस्कार दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: गांव की जनसंख्या कुल 5200... जारी हुए 6000 से ज्यादा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, उन्नाव के मामले ने रायबरेली केस को भी पीछे छोड़ा

ये भी पढ़ें: 15 फीट ऊंचाई से गिरा स्टंटमैन, फिर भी मौत के कुएं में फर्राटा भरती रही बाइक, मच गया हड़कंप

 

Read More
{}{}