trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02778078
Home >>मेरठ

'अब तो जीने की इच्छा खत्म हो गई..' बीवी के जुल्म से टूटा गरीब पति फूट-फूट कर रोया, सुनाई दर्दभरी दास्तां

Muzaffarnagar news: मेरठ में मुस्कान हत्याकांड के बाद नीले रंग के ड्रम को लेकर अभी भी डर का माहौल है. मुजफ्फरनगर जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पत्नी पर युवक ने गंभीर आरोप लगाए हैं.  

Advertisement
Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news
Zee Media Bureau|Updated: May 29, 2025, 02:28 PM IST
Share

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर मे एक पत्नी द्वारा अपने पति को तंग करने का मामला सामने आया है. जहां पति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी से बचाने की गुहार लगायी है. कसेरवा गांव का युवक शाहरूख की जो पत्नी के अत्याचार से इतना टूट चुका है कि अब जिंदगी उसे बोझ लगने लगी है.

फूट-फूट कर रोया युवक
दरअसल थाना शाहपुर के कसेरवा का रहने वाला शाहरूख, मीडिया के सामने फूट-फूट कर रो पड़ा. उसके आंसू और दर्द देखकर हर कोई भावुक हो गया. उसने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का पेट पाल रहा है, लेकिन उसकी पत्नी और उसके मायके वाले उसे जीने नहीं दे रहे.

पत्नी पर लगाया आरोप
शाहरूख का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन लड़ाई करती है, झगड़ा करती है और घर से अन्य युवक के साथ चली जाती है. इतना ही नहीं, पत्नी और उसके परिवार वाले उस पर पैसों की नाजायज मांग करते हैं और कहते हैं कि जो कहें वो करो वरना झूठे केस में फंसा देंगे.

दर-दर ठोकर खाने को मजबूर
शाहरूख का ये भी आरोप है कि जब वह इन गलत कामों का विरोध करता है तो उसकी पत्नी उसे धमकी देती है कि वह जहर खाकर मर जाएगी और उसके बेटे को भी मारकर सबका इल्जाम उसी पर लगा देगी. ये सब बातें कहते हुए शाहरूख की आंखों से लगातार आंसू बहते रहे. शाहरूख ने बताया कि अब उसके घर वाले भी उसके साथ नहीं है. उन्होंने भी उसको घर से बेदखल कर दिया है. ऐसे मे वो अब अकेला है और जीने कि इच्छा ख़त्म कर इन्साफ के लिए दर दर कि ठोकरे खाने क़ो मजबूर है.

एसएसपी से लगाई गुहार
पीड़ित युवक ने पहले भी थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पत्नी ने झूठा वादा करके मामला खत्म करा दिया. अब फिर वही सब दोहराया जा रहा है. शाहरूख का साफ कहना है कि अगर अबकी बार भी उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो अपनी जान दे देगा. उसने एसएसपी से गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष थाने से कराई जाए, क्योंकि स्थानीय थाना शाहपुर में उसे निष्पक्षता की उम्मीद नहीं है.

ससुर जी, आपकी बेटी से शादी नहीं करूंगा ... निकाह के कुछ घंटे पहले दूल्हे ने कही ये बात, वजह जानकर हर कोई रह गया हैरान!

'तुझको भी नीले ड्रम में भरवा दूंगी.' पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, लोहे की रॉड मार सिर फोड़ा

 

 

Read More
{}{}