trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02845197
Home >>मेरठ

Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा में बुलडोजर बाबा की धूम, JCB पर कांवड़ियों ने लगाई सीएम योगी की फोटो, बम-बम बोले की गूंज

Muzaffarnagar News: पश्चिमी यूपी में कांवड़ की धूम मची हुई है. यूपी में  योगी बाबा के बुलडोजर का असर कांवड़ यात्रा में भी दिखाई दे रहा है. मुजफ्फनगर में एक अनोखी कांवड़ देखने को मिली...

Advertisement
muzzaffarnagar news
muzzaffarnagar news
Preeti Chauhan|Updated: Jul 18, 2025, 02:10 PM IST
Share

नीरज/Sawan Kanwar Yatra 2025: जगह-जगह पर कांवड़िए कांवड़ यात्रा लेकर निकल रहे हैं.  कांवड़ यात्रा में कई रंग देखने को मिल रहे हैं जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कांवड़ की धूम पश्चिम यूपी में भी जमकर देखने को मिल रही है.  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर  में एक अनोखी कांवड़ देखने को मिली...योगी बाबा की बुल्डोजर कावड़...इस कांवड़ को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस कांवड़ को मेरठ पहुंचना है.

बुलडोजर कांवड़ पर सीएम योगी का फोटो
कांवड़ियों ने कहा कि वे मोदी के बाद योगी बाबा को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं. मेरठ के इन कांवड़ियों की यह तीसरी बुलडोजर कांवड़ है.सभी का कहना है कि योगी बाबा उनके प्रिय नेता है जो हिन्दुत्व की रक्षा कर रहे हैं.  वे हरिद्वार से तीसरी बार बुलडोजर कांवड़ लेकर आ रहे हैं. बुलडोजर कांवड़ पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगा हुआ देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई. हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर 11 जुलाई को गंगास्नान लेकर चले थे.  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जो काम किए, उनकी कोशिश की सराहना करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इसी काम के लिए बुलडोजर बाबा नाम सीएम योगी को मिला है. यूपी के बागपत में बुलडोजर कांवड़ निकली.

Ghaziabad Traffic Advisory: कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन, भारी वाहनों को नो एंट्री, छोटे व्हीकल के लिए भी कई रूट डायवर्ट
 

Read More
{}{}