meerut News: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन हरिद्वार तक भी चलाई जा सकती है, मेरठ के बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है.लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने मेरठ से हरिद्वार तक नमो भारत कॉरिडोर के विस्तार की मांग की है. अरुण गोविल ने मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर इस विस्तार के लाभ बताए. मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान भी मुजफ्फरनगर तक विस्तार की मांग कर चुके हैं.
तेज कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे मुजफ्फरनगर जैसे शहर
पत्र में लिखा गया है कि इससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. धार्मिक स्थलों की यात्रा सुगम होगी और मुजफ्फरनगर जैसे शहर तेज कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे. इस कॉरिडोर से सफर ईको फ्रेंडली होगा और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़ भी घटेगी. अरुण गोविल ने कहा है कि दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 55 किमी खंड वर्तमान में चालू है और शेष 27 किमी जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.
रुड़की होते हुए हरिद्वार तक विस्तारित करने का आग्रह
सांसद के लिख गए लेटर के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार तक सभी प्रमुख शहरों में इंटरसिटी यात्रा में लगने वाले समय का एक तिहाई समय ही लगेगा और यात्रा समय भी घट जायेगा. यह विस्तार यात्रा के समय और प्रदूषण को कम करेगा. मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र शुकतीर्थ और हरिद्वार में हर की पौड़ी, मनसा देवी, चंडी देवी जैसे धार्मिक क्षेत्रों सहित पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास, पर्यटन वृद्धि और रोजगार सृजन को भी महत्वपूर्ण बढ़ावा देगा. नमो भारत कॉरिडोर के विस्तार से दिल्ली व उत्तराखंड के पर्यटन को भी भारी लाभ होगा. सरकार इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर अतिशीघ्र विचार करें.
वंचित इलाकों को सीधी रेल कनेक्टिविटी
इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा और उन क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी जो पहले वंचित थे. पत्र में लिखा है कि कांग्रेस शासन के 60 वर्षों में भी मुजफ्फरनगर और रुड़की जैसे प्रमुख शहर सीधी रेल कनेक्टिविटी से वंचित रहे.
मुजफ्फरनगर तक के लिए सर्वे भी शुरू
इससे मुजफ्फरनगर का पौराणिक शुकतीर्थ, हरिद्वार के हर की पौड़ी, मनसा देवी और चंडी देवी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा अधिक सहज और सुलभ हो सकेगी। पहले भी इस विस्तार की मांग उठ चुकी है.