trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02673447
Home >>मेरठ

Baghpat News : बागपत एक्सप्रेसवे पर नया टोल बूथ चालू, दुहाई-डासना से मौजपुर तक बाइक से लेकर भारी वाहनों को चुकाना होगा टोल टैक्स

Baghpat Latest News : उत्तर प्रदेश के बागपत में एनएचएआई ने स्थायी रूप से गुरूवार को टोल चालू कर दिया है. जिससे श्रद्धालुओ को सुविधा मिलेगी.

Advertisement
Baghpat News
Baghpat News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 08, 2025, 02:05 PM IST
Share

Baghpat News Hindi : बागपत में एनएचएआइ ने गुरुवार आधी रात को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव टोल को स्थायी रूप से चालू करा दिया है. बड़ागांव कट शुरू होने से त्रिलोकतीर्थ धाम और मंसा देवी मंदिर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के साथ अन्य राहगीरों को सुविधा होगी. जिसमें वाहनों से टोल की वसूली शुरू कर दी गई है. 

एनएचएआइ ने 12 बजे के बाद टोल किया चालू 
करीब छह महीने पहले एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव में दोनों तरफ टोल बूथ बनकर तैयार किए गए थे. नवंबर में बड़ागांव त्रिलोकतीर्थ धाम के पंचकल्याणक त्यौहार के दौरान इसे स्थायी रूप से कुछ दिन के लिए चालू किया गया था. फिर बंद कर दिया. फरवरी की शुरुआत में टोल पर ड्राई रन चला. इसके बाद इसे फिर बंद कर दिया गया. एनएचएआइ ने गुरुवार रात 12 बजे के बाद टोल को चालू करा दिया. 

एनएचएआइ ने वर्तमान और पूर्व सांसद को जताया आभार 
गुरुवार शाम को ही टोल की दर निर्धारित कर सूची भी बूथ पर भेज दी गई थी. दोनों तरफ टोल बूथ से आवागमन करने वाले वाहनों के फास्टैग स्कैन होने के साथ ही रकम भी कटने लगी है. टोल चालू होने पर प्रधान दिनेश त्यागी, त्रिलोकतीर्थ धाम प्रबंधक त्रिलोकचंद जैन व पूर्व प्रधान कुलदीप त्यागी ने एनएचएआइ अधिकारियों के साथ वर्तमान और पूर्व सांसद का आभार जताया है. 

कार के लिए बड़ागांव से जखौली के 50 रुपये, मवीकलां के 15, दुहाई के 45, डासना के 60, बिलअकबरपुर 100, फतेहपुर रामपुर के 120, मौजपुर के 180, सिहोल के 215 और छज्जूनगर के 235 रुपये कटेंगे. हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए क्रमश: 85, 25, 70, 90, 100, 165, 200, 295, 345 और 380 रुपये लगेंगे. 

यह भी पढ़ें - Namo Bharat train: नमो भारत स्टेशनों के पास दुकान-रेस्तरां खोलने का मौका, मॉल-ऑफिस से लेकर अस्पताल भी बनेंगे

यह भी पढ़ें - यूपी के इस एक्सप्रेसवे पर बाइक से फर्राटा भरना फौरन कर दें बंद, कटेगा मोटा चालान

 

Read More
{}{}