Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ वालों के लिए अच्छी खबर है. अब जल्द ही जाम की समस्या से राहत मिलने वाली है. आपको बता दें कि 16 प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण किया जाएगा. आइए जानते हैं कितना खर्च होगा और कौन-कौन सी सड़क हैं.
मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मेरठ दौरे के वक्त तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान इन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का फैसला लिया गया. फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों ने प्रस्ताव फाइनल कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया
यहां पांच सड़कों पर चौड़ीकरण होगा, जिसमें डीडीजी रोड से जारचा बॉर्डर, डासना मुख्य सड़क से अस्पताल मार्ग, भोजपुर-पिलखुवा-धौलाना मार्ग, डासना-मसूरी-धौलाना मार्ग और पिलखुवा-फगौता मार्ग शामिल हैं.
सात सड़कों का चौड़ीकरण होगा, जिनमें बीबीनगर से सिंभावली, गढ़-अब्दुल्लापुर-भगवंतपुर, बाबूगढ़ से मवाना-किठौर, कुचेसर चौपला से श्यामपुर, मवाना-हापुड़-नानपुर, गढ़-अब्दुल्लापुर से शाहपुर और गढ़ गंगा मेला मार्ग शामिल हैं.
चार सड़कों पर चौड़ीकरण होगा, जिनमें हापुड़-भटैल मार्ग, मोदीनगर-हापुड़ मार्ग, बीबीनगर से छपकौली शिव मंदिर मार्ग और एनएच-09 जरोठी मार्ग शामिल हैं.
प्रस्तावों की मंजूरी के बाद प्राथमिकता के आधार पर एक-एक कर टेंडर निकाले जाएंगे. सितंबर से शिलान्यास का काम शुरू होगा. चौड़ीकरण कार्यों में खासतौर पर औद्योगिक इलाकों को जोड़ा गया है ताकि परिवहन सुगम हो और स्थानीय उद्योगों को तेज रफ्तार मिल सके.
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह के अनुसार सभी कार्यों की निगरानी विभाग द्वारा की जाएगी. कार्य गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि परियोजनाएं तय समय पर पूरी हों.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. फोटो AI की हैं.