अभिषेक माथुर/हापुड़: यूपी के हापुड़ के पिलखुवा में लगातार बारिश के कारण बड़ा हादसा हुआ है. पिलखुवा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर खेड़ा में एक कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई. हादसे में परिवार के 7 लोग छत के मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह से परिवार के लोगों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि घायल 6 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
कहां हुआ हादसा
चश्मदीद ग्रामीणों की मानें तो दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात उस समय हुआ जब पूरा परिवार घर के अंदर सोया हुआ था. तभी अचानक मकान की छत, घर में सोए हुए लोगों के ऊपर आ गिरी. छत गिरने की आवाज सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकल कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घर में मौजूद परिवार के चार बच्चे और उनके माता-पिता इस हादसे में घायल हुए हैं तो वहीं अपने चाचा के घर आए मयंक की इस हादसे में मलबे में दबकर मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Meerut Accident: मेरठ में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, खून से लथपथ सड़क पर आधे घंटे तक तड़पते रहे