trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02869490
Home >>मेरठ

Muzaffarnagar news: 'चार-चार बॉयफ्रेंड रखने वाली..' अनिरुद्धाचार्य के बाद अब साध्वी प्राची के विवादित बयान पर मचा बवाल

Muzaffarnagar news: लड़कियों को लेकर देश के कई साधु-संतों ने सवाल खड़े किए हैं. हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची का भी इसको लेकर बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने शादी से पहले BF-BF बनाने को लेकर निशाना साधा.

Advertisement
Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news
Shailjakant Mishra|Updated: Aug 06, 2025, 01:37 PM IST
Share

मुजफ्फरनगर/अंकित मित्तल: लड़कियों को लेकर कई साधु-संतों ने बयान दिए हैं. जिसको लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में अब हिंदूवादी फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज और साध्वी ऋतंभरा के बयानों का समर्थन किया. साध्वी प्राची ने कहा, जो लड़की चार-चार पांच-पांच बॉयफ्रेंड रखेगी तो वह शादी के बाद घर नहीं बसाएगी.

क्या बोलीं साध्वी प्राची?
साध्वी प्राची ने कहा, प्रेमानंद जी महाराज हों या फिर मां ऋतंभरा, दोनों ने जो कहा है वह बिल्कुल ठीक कहा है, इसमें विरोध करने की बात क्या है. हमारी संस्कृति पति को परमेश्वर मानती है. चार पांच बॉयफ्रेंड की प्रवृत्ति का परिणाम है कि मेरठ के अंदर 15-15 टुकड़ों में नीला ड्रम में बंद मिला है. मुस्कान कांड पूरे देश में सब ने देखा है. रघुवंशी कांड यह चार-चार पांच-पांच बॉयफ्रेंड का परिणाम है.

साध्वी ऋतंभरा ने किया था ये बयान -
"क्या नग्न होकर, गंदे ठुमके लगाकर और गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगे. ये देखकर शर्म आती है, मुझे समझ नहीं आता कि उनके पिता और पतियों को ये स्वीकार कैसे है. घर के भीतर गंदी कमाई आती है तो पितर लोक में तड़पने लग जाते हैं. भारत की देवियों आपका जीवन मर्यादित होना चाहिए. बुरा मत मानना...तुम चाहो तो कर सकती हो. तुम तो राक्षसों के घर में देवताओं को जन्म देती हो. तुमने दिया... तुमने कयाधु बनकर हिरण्यकश्यप के घर में प्रह्लाद को जन्म दिया. अगर तुम न चाहो तो विश्रवा ऋषि के घर में रावण जैसा राक्षस पैदा हो जाता है."

प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा?
बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने आजकल के बच्चों के चरित्र को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा, 'शादी के परिणाम अच्छे कैसे आएंगे. आजकल बच्चे और बच्चियों का चरित्र पवित्र नहीं है. माताओं-बहनों का पहले रहन-सहन देखो. हम अपने गांव की बता रहे हैं. वह बूढ़ी थीं, लेकिन इतने नीचे तक पल्लू था. आजकल के बच्चे कैसी पोशाकें पहन रहे हैं. कैसा आचरण कर रहे हैं. एक लड़के से ब्रेकअप. फिर दूसरे से व्यवहार. फिर दूसरे से ब्रेकअप और फिर तीसरे से व्यवहार. व्यवहार व्यभिचार में परिवर्तित हो रहा है. कैसे शुद्ध होगा.'

'बच्चियों को इंस्टाग्राम से अलग रखें'
वहीं, साध्वी प्राची ने कहा, इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसी जा रही है. इंस्टाग्राम पर लड़कियां पैसा कमाने के चक्कर में अश्लीलता परोस रही हैं और यह समाज में एक बहुत बुरी बीमारी चालू हो गई है. बेटियों को बचाना है तो मैं कहूंगी लोगों को बुरी जरूर लगेगी, लेकिन सच्चाई कहूंगी कि अपनी बच्चियों को इंस्टाग्राम से अलग रखें.

छांगुर बाबा को लेकर दिया बयान
छांगुर बाबा पर कार्रवाई को लेकर साध्वी प्राची ने कहा, "छांगुर को तो फांसी पर लटका देना चाहिए. आज सत्य बात यह है कि ऐसे लोगों को देशद्रोही करार देना चाहिए. ये राष्ट्रद्रोही, यह धर्मद्रोही, हिंदुस्तान के अंदर हिंदुओं का खाकर के हिंदुस्तान की धरती पर रहकर के हिंदुओं का धर्म परिवर्तन जबरदस्ती करा रहे हैं. कितनी बेटियां छांगुर के चंगुल से निकली हैं."

Mathura News: नाली का कीड़ा नाली में...गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड पर फिर भड़के वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब

 

Read More
{}{}