PDA Kanwar: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार पीडीए फॉर्मूले की बात करते हैं. सपा समर्थकों में पीडीए की धूम मची हुई है. इस बीच सियासी गलियारे से चलकर यह शब्द (PDA) अब कांवड़ यात्रा पर निकल चुका है. मुजफ्फरनगर में सावन के महीने में पीडीए कांवड़ यात्रा देखने को मिली है. पीडीए कांवड़ यात्रा सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही है.
नोएडा के शिव सरोवर मंदिर में कांवड़िये करेंगे जल अर्पित
बता दें कि पीडीए कांवड़ यात्रा में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर मंदिर की झलक देखने को मिलती है. कांवड़ में शिवलिंग और भगवान शिव की प्रतिमा को भव्यता के साथ स्थापित किया गया है. साथ ही इसमें 21 लीटर गंगाजल को भी उसी मंदिरनुमा ढांचे में सुरक्षित रखा गया है, जो कांवड़ यात्रा के अंत में नोएडा के शिव सरोवर मंदिर में भगवान शिव को अर्पित किया जाएगा.
अखिलेश का पोस्टर भी लगाया
कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे पिंटू भोले ने बताया कि उनकी टोली में कुल 14 लोग हैं, जो पूरे जोश और श्रद्धा से यह यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने यह कांवड़ किसी राजनीतिक दल के प्रचार के लिए नहीं बनाई, बल्कि केवल शिवभक्ति के लिए बनाई है. कुछ लोग योगी जी और मोदी जी के पोस्टर लगाकर कांवड़ ला रहे थे, तो हमने सोचा कि हम भी अखिलेश यादव जी का पोस्टर लगाएं. हमारा उद्देश्य केवल एक है, देश में आपसी भाईचारा बना रहे.
सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
जब यह कांवड़ यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंची तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से इस टोली का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया. इस कांवड़ ने जहां एक ओर शिवभक्ति की परंपरा को जीवंत किया है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक विविधता में एकता और भाईचारे का नया संदेश भी समाज के सामने प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें : 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'.....ताजिये की ऊंचाई को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें : अखिलेश..मुसलमानों को ये कहेंगे क्या? अनिरुद्धाचार्य ने सपा अध्यक्ष पर दागा तीखा सवाल, यूपी में धर्म पर छिड़ा नया बवाल!