चंदोसी: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बेखौफ बदमाश योगी सरकार की सिंघम पुलिस को चुनौती दे रहे है. पुलिस से बेखौफ बदमाशो ने हाइवे से गुजर रहे बीजेपी के दलित नेता अनुसूचित मोर्चा के चंदोसी नगर अध्यक्ष को रोककर जमकर पीटने के बाद गोली मार दी. हमलावर बदमाश बीजेपी नेता को मरा समझकर घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल बीजेपी के दलित नेता प्रेमपाल जाटव को चंदोसी सी एच सी लेकर पहुंची. लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने बीजेपी नेता की नाजुक हालत को देखते हुए बीजेपी नेता को मुरादाबाद हायर सेंटर रैफर कर दिया. बीजेपी नेता मुरादाबाद के अस्पताल में आई सी यू में भर्ती है. बदमाशो द्वारा चलाई गोली अभी भी उनके कंधे में फंसी है. डाक्टरों की टीम कंधे में फंसी गोली को निकालने की कोशिश में जुटी है. हमलावर बदमाश अभी पुलिस की पकड़ में आ गए है.
घटना मुरादाबाद आगरा हाइवे की है
घटना संभल जिले में बनियाठेर थाना इलाके के मुरादाबाद आगरा हाइवे और मझावली के समीप की बीते शनिवार की रात 10 बजे की है. बताया जा रहा है , बीजेपी के दलित नेता अनुसूचित मोर्चा के चंदोसी शहर के नगर अध्यक्ष प्रेमपाल जाटव बीते शनिवार को जनपद मुख्यालय पर हुई उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से अपने घर चंदोसी वापस आ रहे थे. बीजेपी नेता प्रेमपाल अपनी बाइक से जैसे ही बनिया ठर थाना इलाके के मझाबली गांव के समीप चौराहे पर पहुंचे तभी बाइक सवार 3 बदमाशो ने उनकी बाइक रोक ली. बाइक रोकने के बाद बदमाशो ने बीजेपी नेता पर हमला बोलते हुए उनके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट शुरू कर दी. बीजेपी नेता प्रेमपाल ने मारपीट का विरोध किया तो हमलावरों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी. गोली चलाने के बाद बदमाश बीजेपी नेता को मरा समझ कर मौके से फरार हो गए.
गोली उनके कंधे में फंसी हुई है
हाइवे से गुजर रहे किसी वाहन सवार शख्स की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटना की जानकारी के बाद पुलिस आनन फानन में घायल बीजेपी नेता प्रेमपाल को इलाज के लिए चंदोसी सीएचसी लेकर पहुंची. लेकिन अस्पताल के डाक्टरों ने बीजेपी नेता की हालत को नाजुक देखते हुए मुरादाबाद हायर सेंटर रैफर कर दिया. बीजेपी नेता प्रेमपाल मुरादाबाद अस्पताल में आई सी यू में भर्ती है. बदमाशो के द्वारा चलाई गई गोली उनके कंधे में फंसी हुई है. डाक्टरों की टीम बीजेपी नेता के कंधे में फंसी गोली को निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.
हमले के तीनों आरोपी हमलवार गिरफ्तार
बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 3 लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया था. पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास में सफल हुई. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले की घटना सामने आने के बाद मुरादाबाद आगरा हाइवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग के दावों को लेकर भी पुलिस पर सवाल उठ रहे है. हाइवे पर बीजेपी नेता पर हमले की घटना से लोग दहशत में है.