Saurabh Murder case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान पिछले 18 दिनों से जेल में बंद है. 5 अप्रैल को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसमें प्रेग्नेंसी के लक्षण नजर आए. जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाया. 7 अप्रैल को डॉक्टर कोमल ने मुस्कान की जांच की और प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई, डॉक्टरों के अनुसार, उसकी देखभाल की जा रही है और हालात स्थिर हैं.
क्या मुस्कान को मिल सकती है जमानत?
मेडिकल जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो गई है. ऐसे में अब केस पलट भी सकता है. आपको बता दे कि भारतीय कानून के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दी जा सकती है. दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट भी ऐसे मामलों में राहत दे चुके हैं. ऐसे में मुस्कान को जेल में विशेष सुविधाएं मिलेंगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि उसे जमानत मिल जाए.
हत्या की वजह तंत्र क्रिया नहीं, प्रेम प्रसंग
पुलिस की चार्जशीट लगभग तैयार है और अगले सप्ताह कोर्ट में दाखिल की जाएगी. जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सौरभ की हत्या के पीछे तंत्र क्रिया नहीं बल्कि मुस्कान और साहिल का लव अफेयर मुख्य कारण था. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान पहले भी साहिल के साथ भाग चुकी थी, जिस वजह से सौरभ ने उसे तलाक देने का फैसला किया था. पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझा और अंततः हत्या कर दी गई.